जन जाग्रति केंद्र पिथौरा, जिला - महासमुंद, छत्तीसगढ़ एक गैर सरकारी संस्था है, जो बंधुआ मजदूरी के ऊपर काम कर रही है, यहाँ पिछले साल जुलाई 2015 में साल्ट का एक ट्रेनिंग रखा गया था जिसमे फील्ड में काम करने वाले वालेंटियर भी शामिल हुए थे | इस साल्ट ट्रेनिंग में शामिल हुए एक वालेंटियर ने इसका प्रयोग पंजाब के एक ईट भट्ठा में किया उस वालेंटियर के अनुभव व उसके द्वारा मजदूरों को उत्प्रेरित करने के बाद जो बदलाव आया वो इस प्रकार है -
मेरा नाम खेमलाल खटर्जी है मै जन जाग्रति…
Continue