आज दिनांक 7/4/2016 को शिक्षा ज्योति संस्था के द्वारा दस बच्चो को योगा क्लास दी गयी| इस क्लास का मकसद बच्चो में योगा के प्रति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फेलाना है इस योगा क्लास में शिक्षा ज्योति संस्था की सवयम सेवक देवकी जी ने सभी बच्चो को योगा करने के लाभ बताए और सभी बच्चो को योगा भी करवाया | सभी बच्चे इस योगा क्लास से काफी खुश थे और बच्चो ने कहा की हम रोज योगा करेंगे |
You need to be a member of Community life competence to add comments!
Join Community life competence